जोधपुर, परिवहन विभाग द्वारा कर पर देय ब्याज एवं शास्ति में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गई। जिसके अन्तर्गत जोधपुर रीजन में कुल 2087 वाहनों के कुल 2033.40 लाख रूपए (कर 1398.04 लाख एवं शास्ती 635.36 लाख रूपए) में एमनेस्टी योजना 2021 के तहत छूट प्रदान करते हुए, 635.36 लाख रूपए शास्ती में छूट प्रदान करते हुए 1398.04 लाख की वसूली की गयी।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जोधपुर रामनारायण बडगूजर ने बताया कि ई-रवाना के अन्तर्गत कुल 713 वाहनों के बकाया 798.46 लाख रूपए में से एमनेस्टी योजना 2021 के अन्तर्गत 75 से 95 प्रतिशत छूट प्रदान करते हुए, 655.80 लाख रूपए की छूट वाहन स्वामियों को देते हुए, 142.66 लाख रूपए प्रशमन राशि की प्राप्ति की गई।

उन्होंने बताया कि जोधपुर रीजन में पंजीकृत भार वाहनों से वर्ष 2021-22 का अंग्रिम वार्षिक कर की वसूली की जानी है। जिसके लिए प्रमुख राष्ट्रीय व राजमार्गो पर चैक पोस्टें स्थापित करते हुए, भार वाहनों को सीज की कार्यवाही के साथ अग्रिम वार्षिक कर की वसूली के साथ 1.5 प्रतिशत प्रति माह की दर से शास्ती वसूल की जा रही है।

माह अप्रेल 2021 से भार वाहनो में 3 प्रतिशत शास्ति वसूल की जाएगी। अब तक करीब 835 भार वाहनों को सीज कर, कर वसूली की कार्यवाही की गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी एमनेस्टी योजना 2021  31 मार्च तक समाप्त हो जाएगी। उसके पश्चात वाहनों के बकाया कर पर देय शास्ति एवं ब्याज में किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं होगी तथा ई-रवाना चालानों की प्रशमन राशि पूर्ण वसूल की जावेगी।