- डांगियावास थाने का निरीक्षण
- कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन
जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने डांगियावास थाने का निरीक्षण किया। थाने में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण में भी अपनी ड्यूटी को निष्ठा से करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का आहृान किया।
पुलिस आयुक्त ने थाने के निरीक्षण के साथ मालखाना, पेंडिंग केसों, हवालातों आदि का भी निरीक्षण किया। थाने का निरीक्षण करने से पूर्व उन्हें पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। थानाधिकारी कन्हैयालाल से उन्होंने क्राइम का फीडबैक भी जाना। पुलिस आयुक्त ने जवानों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
महामारी अध्यादेश में दुकानदार पर केस
बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वार की जा रही चेकिंग के समय एक दुकान खुली पाई गई। तब दुकानदार संजय कॉलोनी बासनी निवासी नवल सिंह पुत्र भंवर सिंह के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम में केस बनाया गया।