स्कूटी के साथ डिक्की में रखी नगदी भी चोरी

अलग अलग स्थानों से बाइक पार

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।स्कूटी के साथ डिक्की में रखी नगदी भी चोरी। शहर के प्रतापनगर स्थित मेघवाल बगेची के पास से एक स्कूटी चोरी हो गई। स्कूटी की डिक्की में 15 हजार रुपए भी थे। अलग अलग स्थानों से बाइक भी चोरी हो गई।

इसे भी पढ़ें – राज्यपाल ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंजवाड़िया का किया लोकार्पण

प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में वाल्मिकी बस्ती रातानाडा क्षेत्र में रहने वाली कुसुम पुत्री मनोहर ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय मेघवाल बगेची प्रतापनगर के पास खड़ी की उसकी माताजी की स्कूटी को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।स्कूटी की डिक्की में रखे पर्स में करीब 15 हजार की नकदी और स्कूटी के कागजात भी थे। पुलिस अब स्कूटी चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूसरी तरफ प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि आचार्यो का मौहल्ला आखलिया चौराहा के पास रहने वाले अभिषेक पुत्र राजू आचार्य की बाइक आखलिया क्षेत्र से चोरी हो गई। इसी तरह विकास नगर देवी रोड चांदणा भाखर निवासी माजिद खां पुत्र अब्दुल सलीम की बाइक 12 फरवरी को अरिहंत नगर आर्फोडबल सोसायटी के पास से चोरी हो गई।उसने राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी। वहीं विशाल नगर कुड़ी भगतासनी निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र किशन सिंह की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई।