सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पथराव,फायरिंग का आरोप
- जिंदा कारतूस मिला
- वीडियो वायरल
- पुलिस ने सात लोगों को शांतिभंग में पकड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पथराव, फायरिंग का आरोप। प्रताप नगर थाना इलाके में जमीनी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है।
गुरों का तालाब इलाके में तीन दर्जन से अधिक भू-माफिया और बदमाशों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस बीच वहां लगे दरवाजे और पत्तियों को तोड़ते हुए कब्जा करने का प्रयास किया गया। कब्जे को लेकर मौके पर मौजूद लोगों और कब्जा करने आए बदमाशों के बीच जबरदस्त पत्थरबाजी और मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच माहौल तनावपूर्ण बन गया।
बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी में घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों और आसपास की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक पक्ष ने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।
सोलह साल बाद पकड़ा गया मोबाइल चोरी का आरोपी
प्रताप नगर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि एक प्लॉट के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में दोनों पक्षों के सात जनों को शांतिभंग में पकड़ा है। मौके से एक जिंदा और एक खाली कारतूस मिला है जिसकी जांच की जा रही है।
