गलत इंजेक्शन से मौत का आरोप

नजला की शिकायत पर महिला को लेकर गए निजी क्लिनिक
-परिजन जुटे एमजीएच मोर्चरी पर
-मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
-पुलिस ने लिया परिवाद

जोधपुर(डीडीन्यूज),गलत इंजेक्शन से मौत का आरोप। त्रिपोलिया बाजार में रहने वाली एक महिला को सोमवार को नजला की शिकायत पर परिजन निजी क्लिनिक लेकर गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया।

इसे भी पढ़ें – सास से परेशान बहू बिल्डिंग पर चढ़ी,जान देने के लिए धमकाया

बाद महिला बेहोश हो गई और तबीयत बिगडऩे पर उसे शाम को एमजीएच भेज दिया गया। आज सुबह इस महिला की एमजीएच में मौत हो गई। परिजन का आरोप था कि निजी क्लिनिक के डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। परिजन की तरफ से उदयमंदिर थाने में शिकायत दी गई है।

पुलिस ने आज दोपहर में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा। उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि त्रिपोलिया की रहने वाली 36 साल की आसिमा पत्नी मोहम्मद सदीक को सोमवार को सर्दी जुकाम की शिकायत पर परिजन पुराना स्टेडियम के पास में एक निजी क्लिनिक लेकर आए थे।

डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया था। जिस पर उसकी तबीयत बिगडऩे के साथ बेहोश हो गई। बाद में शाम को उसे एमजीएच रैफर कर दिया गया। थानाधिकारी खोजा ने बताया कि आसिमा की आज सुबह उपचार के बीच एमजीएच में मौत हो गई।

परिजन का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हुई है।उनकी तरफ से शिकायत दी गई है। मेडिकल बोर्ड बिठाकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के कारण का पता लग पाएगा।