नेपाल में रह रहे सभी भारतीय सुरक्षित-शेखावत

पर्यटन और दर्शनार्थ गए लोगों को सुरक्षित लाने की व्यवस्था सुनिश्चित

जोधपुर(डीडीन्यूज),नेपाल में रह रहे सभी भारतीय सुरक्षित-शेखावत।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि नेपाल में रह रहे सभी भारतीय सुरक्षित हैं। पर्यटन और दर्शनार्थ गए लोगों से लगातार संपर्क में हैं और उन्हें सुरक्षित लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

शेखावत बुधवार को जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेपाल में नोटम लगने के कारण किसी तरह के एयरपोर्ट ऑपरेशन नहीं हो रहा है और उनके इवेक्युएशन का कार्य आज से ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए पहले से हमारे हवाई जहाज वहां खड़े हैं। भारत और नेपाल के बीच में सड़क का रास्ता सबसे सुलभ है। वह अब भी खुला है,लेकिन एहतियात के मद्देनजर किसी भी भारतीय को कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह के ट्रैवल नहीं करने की हिदायत दी गई है। भारत सरकार इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री पंजाब,हिमाचल और जम्मू में बाढ़ की स्थिति का आकलन करके लौटे तो आते ही इन सारी व्यवस्थाओं की सुरक्षा संबधी कैबिनेट की उप समिति के साथ बैठक कर सारी स्थिति पर विचार किया। लिहाजा हर स्थिति पर नजर रखी गई है।

उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ में हमारा रोटी-बेटी का संबंध है। वह हमारा मित्र देश है। हमारा उनसे दिल का रिश्ता है,जो हजारों साल पुराना है,इसलिए भारत में रह रहे नेपाली नागरिकों के साथ हमारा रिश्ता मजबूत है। पहले भी ऐसी घटनाएं होने के बाद और आज जब इस तरह की घटना हुई है,तो हमारे संबंधों में कोई परिवर्तन नहीं आया है l

भारत हर दृष्टि से सुरक्षित
शेखावत ने नेपाल से पहले श्रीलंका और बांग्लादेश में हुए इस तरह के घटनाक्रम के बाद सीमाओं पर पैदा हुई असहज स्थिति के मद्देनजर कहा कि भारत हर दृष्टि से सुरक्षित है, भारत की सीमाएं न केवल सुरक्षित हैं,बल्कि हर ऐसी परिस्थिति का जबाव देने के लिए सशक्त भी हैं और समर्थ भी। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की लोकतांत्रिक व्यवस्था की आस्था इतनी प्रबल है कि भारत में आज ही नहीं,आने वाले 100 साल में भी इस तरह की परिस्थिति बने,इसकी कोई संभावना नहीं।

विपक्ष का बैलेट पर सवाल उठाना हास्यास्पद:-
उप राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर शेखावत ने कहा कि जो लोग कल ईवीएम पर संदेह व्यक्त कर बैलेट को सही बता रहे थे,वो लोग अब बैलेट पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं,इससे ज्यादा हास्यास्पद और कुछ नहीं हो सकता है। राहुल गांधी और सुदर्शन रेड्डी ने अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने का आह्वान किया,तब मैंने कहा था अगर, अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने का आह्वान किया गया तो निश्चित रूप से सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का जितना मत है,उससे 20-25 वोट अतिरिक्त मिलेंगे।
उन्होंने कहा अगर कोई अंतरात्मा की आवाज पर वोट करेगा तो भारत के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट करेगा और वही हुआ,सीपी राधाकृष्णन बड़े अंतर से जीते।

अस्सी लाख का गोल्ड लोन भरने के बाद भी गोल्ड नहीं लौटाया,कोर्ट में परिवाद के बाद अब केस दर्ज

मंत्री खींवसर की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया
शेखावत एयरपोर्ट से सीधे खींवसर गए और राजस्थान के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की माताजी स्नेहलता कुमारी की शोक सभा में शामिल हुए। पुष्पांजलि अर्पित कर गजेन्द्र सिंह खींवसर,पुत्र धनंजय सिंह और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। कुछ समय पहले ही खींवसर की धर्मपत्नी का देहावसान हो गया था अब मां का स्वर्गवास हो गया। दुःख की इस घड़ी में उन्होंने ढांढस बंधाया और श्रद्धांजलि दी।

एम्स में प्रथम जोधपुर चैलेंज कप बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रथम जोधपुर चैलेंज कप बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आगाज हुआ। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बास्केट रिंग में बॉल डालकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में राजस्थान सहित देश की शीर्ष टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट 10 से 14 सितंबर तक आयोजित होगा। इसमें खेल प्रेमियों को शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। शेखावत ने खिलाड़ियों का परिचय किया और जिला बास्केटबॉल संघ का अध्यक्ष होने के नाते सभी का स्वागत किया।

प्रथम मुकाबला मेजबान जोधपुर और यंग ओरियनस टीम के बीच खेला गया। इस दौरान राजस्थान के उद्योग वाणिज्य एवं खेल मामलात मंत्री केके विश्नोई,एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ.गोवर्धन दत्त पुरी, संघ के सचिव देवेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ अनेक ख्याति प्राप्त खिलाड़ी उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026