अगले माह गाज़ियाबाद में होगी ऑल इंडिया क्रोस बॉ शूटिंग चैम्पियनशिप
- राजस्थान क्रोस बॉ शूटिंग टीम भी करेगी शिरकत
- सलेक्शन ट्रायल के प्रभारी होंगे हक़
जोधपुर, क्रोस बॉ शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 29- 30 अक्टूबर को ऑल इंडिया क्रोस बॉ शूटिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम के चयन के लिए राजस्थान क्रोस बॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सैयद मोईनुल हक़ को प्रभारी बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में हो रही राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम भी भाग लेगी।
राजस्थान क्रोसबॉ शुटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद मोईनुल हक़ ने बताया कि राजस्थान की टीम विभिन्न वर्गों में शिरकत करेगी। राजस्थान टीम के चयन के लिए सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। ट्रायल के बाद तैयारी शिविर में खिलाड़ियों को गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम में शामिल होने के लिए आयोजित होने वाली सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी एसोसिएशन अध्यक्ष या महासचिव से संपर्क कर सकते है।
महासचिव,राजस्थान क्रोस बॉ शूटिंग एसोसिएशन।
9413507786 (केवल व्हाट्सएप)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews