अखिल भारतीय चित्रांश वँशज महासभा ने किया शिक्षकों का सम्मान

जोधपुर,शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य अखिल भारतीय चित्रांश वँशज महासभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर  राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र माथुर के निर्देश पर सुरेश चन्द श्रीवास्तव अध्यक्ष राजस्थान,दीपेश भटनागर प्रदेश सचिव,राजस्थान प्रदेश के नेतृत्व में जोधपुर संभाग एव जिला कार्यकारिणी की ओर से  शिक्षकों को और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। ये मुहिम राजस्थान के अन्य जिले जैसलमेर जिला अध्यक्ष रमेश सक्सेना,जयपुर जिलाध्यक्ष मंजू माथुर,धौलपुर जिलाध्यक्ष दिवाकान्त सक्सेना,सचिव अशोक कुलश्रेष्ठ,युवा अध्यक्ष अश्विन सक्सेना एवं बारां जिलाध्यक्ष रवि माथुर,झालावाड़ जिलाध्यक्ष दीपा माथुर व अन्य कई जिलों में चलाई गई।

यह भी पढ़ें – जैसलमेर के सोनू से प्रारंभ हुआ लाइम स्टोन का लदान

एक शिक्षक अपने कार्यकाल मे शिक्षा की ज्योत जलाने के लिए कितनी जगह जा कर सभी को शिक्षित करने का कार्य करता है। हम सभी ने यह निर्णय लिया कि उनके सम्मान के लिए हम उन्हें उनके घर जाकर सम्मानित करने का काम करें। जिसमे कायस्थ शिरोमणि एव नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर, वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षिका विजय बाला भटनागर,सेवानिवृत्त पूनम सक्सेना जो आज भी बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है, सेवानिवृत्त वयोवृद्ध प्रोफेसर आरएल माथुर, कपिल सक्सेना,वीरेन्द्र निगम, नेत्रहीन संस्थान के स्पेशल शिक्षक विशाल श्रीवास्तव,गौतम निगम,रजनी निगम, रविशंकर श्रीवास्तव,भावना माथुर, रोहित माथुर,सीमा भटनागर प्रमुख हैं। इस कार्य में संभागीय अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,सभागीय सचिव चन्देश, संभागीय सयुक्त सचिव अविनाश भटनागर,संभागीय संगठन मंत्री योगेश सक्सेना,राजीव निगम, जिला सचिव सुनील भटनागर,जिला सँयुक्त सचिव आशुतोष माथुर,युवा सह सचिव गुंजन माथुर  मौजूद थे।

दूरदृष्टी न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews