Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के सांस्कृतिक संस्थान संगीत किसलय द्वारा अखिल भारतीय ब्रह्म नाद संगीत प्रतियोगिता 2021 गायन और वादन विधाओं में दो आयु वर्ग में ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी गई है। प्रथम आयु वर्ग एक से 15 वर्ष दूसरा आयु वर्ग 16 से अधिक का है इस ऑनलाइन प्रतियोगिता हेतु वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2021 रखी गई है। प्रतियोगिता में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है। वीडियो वाट्सएप नंबर 9414476545 पर भेज सकते हैं। संस्थान के प्रवक्ता अखिल बोहरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप स्वर ब्रह्मनाद, ताल ब्रह्मनाद व वाद्य ब्रह्मनाद उपाधि से योग्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता विशेष तौर पर गायन में शास्त्रीय,उपशास्त्रीय व सुगम संगीत पर आधारित रहेगी,वाद्य यंत्र में तीन वर्गीकरण किए गए हैं। 1- ताल वाद्य, 2- तार वाद्य व 3- सुषिर वाद्य में अलग-अलग से प्रतियोगिता होगी। अब तक अखिल भारतीय ब्रह्म नाद संगीत प्रतियोगिता 2021 में लगभग 50 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टियां उपलब्ध करा दी हैं, जिसमें से महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, राजस्थान व हरियाणा आदि राज्यों से प्रविष्टियां आई हैं। राजस्थान में जिन स्थानों से प्रविष्टियां आई हैं, उसमें से उदयपुर, बूंदी, ब्यावर, भीलवाड़ा, जोधपुर और कोटा शामिल हैं।