जोधपुर, घांची समाज के समस्त भाटी भाईपा का होली स्नेह मिलन घांची समाज की बगेची में सम्पन्न हुआ।
उक्त आयोजन में समस्त भाटी भाईपा में आ रही विभिन्न समस्याओं पर चिंतन कर समाधान का प्रयास किया गया।

जिसमें शादी-विवाह सम्बन्धो में आ रही समस्याओं, आर्थिक रूप से कमजोर भाटी बन्धुओं को शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में सहयोग करने व भाटी भाईपा के संगठन को मजबूत करने एवं आपस में सहयोग करने पर निर्णय लिए गए।

All Bhati Bhaipa pondered over the problems

कार्यक्रम में घांची महासभा के अध्यक्ष जुगल भाटी, रातानाडा अध्यक्ष मनोहर भाटी, महिला मण्डल अध्यक्ष गीता भाटी, पार्षद घनश्याम भाटी, पार्षद अशोक भाटी, सिवांची मौहल्ला अध्यक्ष नंदलाल भाटी, महासभा के पूर्व अध्यक्ष मिश्रीलाल भाटी व आनंद भाटी, पूर्व पार्षद कानाराम भाटी व भाटी भाईपा के वरिष्ठ सदस्य बाबुलाल भाटी आदि उपस्थित थे।

इस दौरान डॉ पुखराज भाटी, पंकज भाटी, ओमप्रकाश भाटी, पप्पाराम भाटी, लक्ष्मीनारायण भाटी, श्रीकिशन भाटी, मूलचंद भाटी, अशोक भाटी, छंवरलाल भाटी, मांगीलाल भाटी सहित कई वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किए।