comprehensive-preparations-in-the-district-to-avoid-possible-loss-of-biparjoy

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र दो दिन रहेंगे बंद

-चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनज़र सतर्कता

-जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश

जोधपुर,जिला कलक्टर(आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर जोधपुर जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र आगामी 17 जून तक के लिए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनज़र बंद कर दिए हैं। ऐसा मौसम विज्ञान विभाग जयपुर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के सक्रिय होने की संभावना के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुए बचाव एवं व्यवस्थाओं को लेकर किया गया है।

यह भी पढ़ें- मारवाड़ पर छाने लगे बादल,शाम को हुई रिमझिम वर्षा

इस बारे में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रियंका बिश्नोई द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस तूफान को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में जिले में संचालित आंगन बाड़ी केंद्रों को आगामी दो दिनों के लिए (17 जून तक) बंद किया गया है।

न्यूज़ एप यहां क्लिक कर इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews