अक्षर यात्रा बावरला गांव पहुंची

अक्षरधाम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का दिया निमंत्रण

जोधपुर(डीडीन्यूज),अक्षर यात्रा बावरला गांव पहुंची। पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच के नेतृत्व में मंगलवार को अक्षर धाम (जोधपुर) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की अक्षर यात्रा बाँवरला गाँव में बालाजी मन्दिर पहुंची।

क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट के नाम पर 21.50 लाख की धोखाधड़ी

इस दौरान बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थान गुरु जम्भेश्वर भगवान के जाजीवाल मंदिर में आचार्य भागीरथ दास के सानिध्य में समस्त भक्तों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर संत विशुद्धानंद,बालाजी मंदिर पुजारी बालकिशन दास,पूर्व सरपंच हरभज राम,फरसा राम जाणी, जितेंद्र राणेजा,अशोक सुथार, राम प्रसाद जाणी,केसाराम,भजन लाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।