Doordrishti News Logo

अजय अस्थाना बने जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष

  • शरद शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिवप्रकाश पुरोहित सचिव,मधु बनर्जी कोषाध्यक्ष चुने गए
  • श्रेयांस भंसाली,रमेश सारस्वत, लक्ष्मीकांत,भवानी गहलोत,जितेंद्र डूडी कार्यकारिणी सदस्य चुने गए

जोधपुर, शहर में बुधवार को जोधपुर प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न हुए। इस चुनाव में अजय अस्थाना को अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वन्द्वी ललित परिहार को कड़े मुकाबले में 22 वोटों से हराया। अजय को 125 और ललित को 103 वोट मिले। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शरद शर्मा,सचिव शिव प्रकाश पुरोहित तथा कोषाध्यक्ष मधु बैनर्जी निर्वाचित हुए।

इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार शरद शर्मा ने अपने प्रतिद्वन्द्वी इम्तियाज अहमद को 59 मतों से हराया। शर्मा को 139 व इम्तियाज को 80 वोट मिले। सचिव पद पर शिव प्रकाश पुरोहित ने 149 मत हासिल कर सौरभ पुरोहित को 71 मतों से हराया, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर 117 मत हासिल कर मधु बनर्जी विजय हुई। उन्होंने यशपाल सिंह को मात्र 5 मतों से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें- खंडहरनुमा मकान में मिला महिला का शव

कार्यकारिणी सदस्य में श्रेयांस भंसाली,जितेंद्र डूडी,लक्ष्मीकान्त पुरोहित (छैनू),भवानीसिंह गहलोत, रमेश सारस्वत एवं मुकुल परिहार निर्वाचित घोषित किए गए। इसमें श्रेयांस भंसाली ने सर्वाधिक 149 वोट हासिल किए।

शाम 8 बजे परिणाम घोषित होने के बाद मीडिया कर्मियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया। बुधवार सुबह शास्त्रीनगर स्थित सिद्धार्थ पैलेस में निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई। निर्वाचन अधिकारी राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता नाथूसिंह राठौड़ ने नामांकन और नाम वापसी के बाद मतदान की घोषणा की।

ajay-asthana-became-the-president-of-jodhpur-press-club

ये भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर पर दिनदहाड़े फायरिंग,कंधे पर लगी गोली 

दोपहर दो से अपराह्न 4:45 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में कुल 234 मीडियाकर्मियों ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 84 प्रतिशत रहा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए गए सुर विजेताओं को प्रमाणपत्र सौंपे गए। दिन भर चली चुनावी प्रक्रिया में शहर के सभी पत्रकार शामिल हुए। मतदान स्थल पर दिन भर मेले सा माहौल रहा। विजेताओं को खुली जीप में बैठकर घर भेजा गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews