Doordrishti News Logo

जोधपुर, कमला नेहरू नगर स्थित ऐश्वर्या कॉलेज के मैनेजमेन्ट संकाय के विद्यार्थियों ने पोद्दार इन्टरनेशनल कॉलेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल लेवल मैनेजमेन्ट फेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते। ऐश्वर्या कॉलेज निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित करवाए गए तीन दिवसीय फेस्ट के अन्तर्गत बिजनस प्लान, पोस्टर मेकिंग, ट्रेजर हण्ट, एडमैड शो, स्केचिंग, आरजे हण्ट, पोएट्री आदि 7 प्रतियोगिताओं में राजस्थान राज्य के अलावा देश भर के 36 से अधिक महाविद्यालयों के 532 विद्यार्थियों ने शिरकत की। इन प्रतियोगिताओं में ऐश्वर्या कॉलेज की बीबीए की छात्रा गरिमा जैन ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, ट्रेजर हण्ट में द्वितीय एवं एडमैड शो में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बीबीए के छात्र हर्षित शर्मा ने कविता लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रबन्ध संकाय के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। प्राचार्य डॉ ऋषि नेपालिया ने बताया कि प्रबन्ध संकाय के विद्यार्थियों हेतु आयोजित इस नेशनल फेस्ट में ऐश्वर्या कॉलेज के बीबीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रबन्ध संकाय के विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में शिरकत करना भी आवश्यक है जिससे कॉर्पोरेट वातावरण में कार्य करने हेतु उनका सर्वांगीण विकास हो सके तथा उनकी प्रजेन्टेशन स्किल में भी सुधार हो सके। इस अवसर पर प्रबन्ध संकाय के विभागाध्यक्ष शाजी पीटर ने बताया कि महाविद्यालय में भी इस प्रकार के आयोजन लगातार करवाये जाते रहे हैं। कोविड काल में भी विद्यार्थियों के लिए कॉलेज द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कक्षाओं एवं सेशनल परीक्षाओं के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियाँ जैसे प्रेजेन्टेशन, बिजनस क्विज, इन्टरव्यू टिप्स, मॉक इन्टरव्यू आदि करवाए जाते हैं जिससे विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन के साथ-साथ आत्मविश्वास सुद्ढ हो तथा इस प्रकार के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

Related posts: