जोधपुर, ऐष्वर्या काॅलेज की छात्रा हेमलता सोनी का आईबीएम, बैगलूरू मे सीनियर टेक्नीकल सर्विस स्पेस्लिस्ट के पद पर पर सलेक्शन हुआ । काॅलेज के ट्रेनिंग प्लेसमेन्ट अधिकारी शाजी पीटर ने बताया कि हेमलता सोनी का काॅलेज से बीसीए व एमसीए करने के पश्चात विश्व की सबसे प्रतिष्ठित टेक कम्पनी आईबीएम में चयन होना बहुत ही गर्व का विषय है।

इस अवसर पर काॅलेज के चैयरमैन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि काॅलेज की गुणवता युक्त शिक्षा, परिश्रम व इच्छा शक्ति के कारण ही आज वह इतने उच्च मुकाम तक पहुंची है। उन्होने बताया कि काॅलेज नैक द्वारा एकरिडियेटेड होने के साथ-साथ यूजीसी से अन्तर्गत रिकाॅगनाईजड है। जिससे विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट आदि में कार्य करने तथा आगे बढ़ने के नियमित अवसर प्राप्त होते रहते हैं।

काॅलेज प्राचार्य डाॅ. ऋषि नेपालिया ने शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए विद्यार्थी के साथ-साथ कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष नवीन जोशी एवं फैकल्टी सदस्यों को शुभकामनाऐं प्रेषित की तथा विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में विद्यार्थी इसी प्रकार उच्च स्थान प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोषन करेंगे।