Aishwarya college
ऐश्वर्या कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
Aishwarya college : जोधपुर,ऐश्वर्या कॉलेज की वार्षिक खेलकूद सप्ताह का समापन क्रिकेट टूर्नामेन्ट के फाइनल मुकाबले के साथ हुआ जिसमें कला संकाय की टीम ने विधि संकाय की टीम को 94 रनों से पराजित कर ऐस क्रिकेट कप पर कब्जा किया। खेलकूद संयोजक नवीन जोशी ने बताया कि फाइनल मैच में कला संकाय की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
सलामी बल्लेबाज प्रखर के नाबाद 97 रनों की बदौलत कला संकाय की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 194 रनों का स्कोर बनाया। जवाब मे विधि संकाय की शुरूआत अच्छी नही रही उनके सलामी बल्लेबाज हरीश खाता खोले बिना आउट हो गये। विधि संकाय के केवन सौरभ और यशवीर ही दहाई के अंकों में रन बना पाये और कुल 100 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। इस प्रकार कला संकाय की टीम ने 94 रनों से फाइनल मैच जीत ट्रॉफी पर कब्जा किया। (Aishwarya college)
ये भी पढ़ें- विभिन्न प्रतियोगिताओं में हुए रोचक मुकाबले

पेन्सिल स्कैच प्रतियोगिता की संयोजक डॉ शिल्पा परिहार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 5 प्रतियोगियों ने शिरकत की जिसमें कम्प्यूटर संकाय के लक्षित सांखला प्रथम व कला संकाय की किरण यादव द्वितीय स्थान पर रही।
कॉलेज निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास एवं उनकी प्रतिभा को पहचानने के साथ साथ उन्हें उचित अवसर प्रदान करने में इस प्रकार की प्रतियोगितायें बहुत महत्व रखतीे हैं।(Aishwarya college)
ये भी पढ़ें- प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बनाये लजीज व्यंजन

प्राचार्य डॉ ऋषि नेपालिया ने सम्पूर्ण खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन एवं समापन हेतु सभी प्रतिभागियों व स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आने वाले नव वर्ष की शुभकामनायें दी और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ का मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित करवाया गया जिसमें निदेशक, प्राचार्य सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।(Aishwarya college)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
