रेलवे अस्पताल में वातानुकूलित फिजियोथेरेपी सेंटर प्रारंभ
- रेलकर्मियों और उनके आश्रितों को मिलेगी बेहतर उपचार सुविधा
- अत्याधुनिक उपकरणों से लैस सेंटर का डीआरएम ने किया उद्घाटन
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।रेलवे अस्पताल में वातानुकूलित फिजियो थेरेपी सेंटर प्रारंभ। रेलकर्मचारियों और उनके आश्रितों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए रेलवे अस्पताल में आधुनिक उपकरणों से लैस नवीनीकृत फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने किया।
यदि आप यात्रा की सोच रहे हैं तो इसे अवश्य पढ़िए – भगत की कोठी मेगा ब्लॉक के कारण शनिवार से 74 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड के पास नवीनीकृत फिजियोथेरेपी सेंटर को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है जिसमें करीब आठ लाख रुपए की लागत से आधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं जो अलग-अलग तरह के विकार,रोगों और चोटों के प्रभावी उपचार की दिशा में कारगर सिद्ध होगी।
फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन व उसका अवलोकन के बाद डीआरएम ने कहा कि रेलवे अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले रोगियों के लिए इस तरह के सेंटर की जरूरत एक अरसे से बनी हुई थी जिसे पूरा करते हुए उन्हें राहत पहुंचाई गई है जिससे विशेषकर आर्थोपेडिक रोगियों को शीघ्र उपचार में मदद मिलेगी।
प्रारंभ में डीआरएम पंकज कुमार सिंह व महिला कल्याण संगठन की मंडल अध्यक्ष दीपशिखा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर व वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ नेहा तिवारी ने स्वागत किया।
यह सुविधाएं होगी उपलब्ध
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर व उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर सेंट्रल हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मयंक मोहन ने बताया कि नवीनीकृत फिजियोथेरेपी सेंटर में रोगियों के बेहतर उपचार की दृष्टि से इलेक्ट्रो यूनिट,शार्टवेव यूनिट, ट्रेक्शन,डायथर्नी व क्वाड्री सेप चेयर स्थापित की गई है जिससे अल्ट्रा साउंड थेरेपी,माइक्रो कंटेंट,डीप हिटिंग इत्यादि उपचार विधियों से रोगी जल्द स्वस्थ हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त सेंटर में फिजियोथेरेपिस्ट की देखरेख में रोगियों के कंधों, कोहनियों व दर्द ग्रसित घुटनों के उपचार के लिए व्यायाम प्रशिक्षण की सुविधा भी रहेगी।
ये अधिकारी थे उपस्थित
इस अवसर पर डीआरएम के साथ महिला कल्याण संगठन की मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा सिंह, मुख्य कारखाना प्रबंधक मनोज जैन,मुख्य परियोजना अधिकारी (गति शक्ति)अशोक कुमार धाकड़, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नीतीश कुमार,सहायक मंडल अभियंता रोहित पणिया,डॉ जीएस सारण,डॉ विजय चौधरी,डॉ रामाराम सहित बड़ी संख्या में चिकित्साकर्मी,रेलकर्मी व कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।