ज़ूम के माध्यम से जुड़ेंगे प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व जिलाध्यक्ष

जोधपुर, ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यूथ विंग की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी विशेष रूप से जुड़ेंगे। इसके अतिरिक्त यूथ विंग की राजस्थान के जिन जिलों में कार्यकारिणी गठित हो चुकी है उन जिलों के जिलाध्यक्ष भी मीटिंग में शामिल होंगे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन जोशी एवं यश पारीक ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले एक से डेढ़ वर्षों में विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य किसी भी मंच पर भौतिक रूप से जुड़ नहीं पाए हैं और ना ही संस्था द्वारा किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर पाना सम्भव हुआ है। आगामी कार्यक्रम की कुछ योजनाएं बनाई गई थी लेकिन कोरोना की दूसरी भयानक लहर ने उसे क्रियान्वित नहीं होने दिया।

ये भी पढ़े :- काजरी तैयार कर रही उन्नत किस्म के बीज

विपरीत समय एवं परिस्थितियों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण काल में सदस्यों एवं उनके परिवारजनों की कुशलक्षेम एवं स्वास्थ्य की जानकारी, अपने आस-पास कोरोना संक्रमण से ग्रसित समाज बंधुओं की सहायता एवं परिस्थितियां सामान्य होने पर एक व्यापक कार्यक्रम की रूपरेखा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-मंथन का आयोजन इस शुक्रवार को किया जाएगा।

इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं जिलाध्यक्षों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है। साथ ही ऑल इंडिया पारीक महासभा की राजस्थान प्रदेश की मुख्य इकाई एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों को युवाओं के मार्गदर्शन हेतु इस मीटिंग में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।