Doordrishti News Logo
  • जेएनवीयू व हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि के मध्य हुआ समझौता
  • दोनों विश्वविद्यालयों ने अपने समझौता ज्ञापन एक दूसरे को हस्तांतरित किए

जोधपुर, विश्विद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन और अकादमिक ज्ञान के आदान-प्रदान के उद्देश्य से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय व हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय,जयपुर के मध्य समझौता हुआ।
कुलपति प्रो. प्रवीण चंद्र द्विवेदी एवं कुलपति प्रो.ओम थानवी ने इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए एवं इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों ने अपने समझौता ज्ञापन एक दूसरे को हस्तांतरित किए।

विश्वविद्यालय ने इस नवाचार क्रियान्वन हेतु रुपरेखा भी निर्धारित की गई है। इस अवसर दोनों कुलपतियों के मध्य विस्तृत चर्चा भी हुई। साथ ही दोनों दुवारा इस एमओयू की प्राथमिकता को तय करते हुए एक कार्य योजना बनाने पर भी सहमति बनी। कुलपति प्रो. त्रिवेदी ने बताया कि इसके माध्यम से दोनो विश्वविद्यालय अपने विकास के लिए एवं रोजगारमुखी कार्यक्रमों के सृजन की दिशा में मिल कर काम करेंगे।

यह एमओयू विद्यार्थियों और फैकल्टीज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। दोनों विश्वविद्यालय शिक्षकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों का भी आदान-प्रदान करेंगे और अकादमिक ज्ञान की परंपरा को उन्नत करेंगे।  कुलपति ने एमओयू को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि समझौता ज्ञापन विश्वविद्यालय के प्रयासों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करेगी। इससे विद्यार्थियों व शोधार्थियों को शोध व नवाचार के क्षेत्र में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे विद्यार्थी एवं शोधार्थी लाभ उठा सकेंगे।

ये भी पढें – दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल आर्चरी अकादमी के बच्चों ने जीते गोल्ड मेडल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews