लॉक डाउन के बाद दुकान का कर्मचारी आठ लाख की चांदी और स्कार्पियो लेकर चंपत

  • दोस्ती में दगा
  • अब तक नहीं लौटाई चांदी और गाड़ी
  • आरोपी दोस्त के पास में करता था काम

जोधपुर,कर्मचारी आठ लाख की चांदी और स्कार्पियो लेकर चंपत। दोस्त को अपनी दुकान पर नौकरी पर रखना एक व्यापारी को महंगा पड़ गया। आरोपी दोस्त लॉक डाउन में मौके का फायदा उठाकर दुकान से साढ़े आठ लाख की चांदी और स्कार्पियो लेकर चंपत हो गया,जिसे अब तक नहीं लौटाई गई। पीडि़त के पिता की तरफ से बोरानाडा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। आरोपी अपने एक अन्य साथी के संग मुंबई भाग गया। पुलिस अब जांच कर रही है।बोरानाडा पुलिस थाने में सुथारों का बास नारनाडी निवासी देवाराम पुत्र गुलाबराम सुथार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी बालाजी ट्रेडर्स नाम से फर्म है। जो ट्रेक्टर ट्राली बनाने का कार्य करती है। उसका पुत्र बालाराम सुथार चांदी का कारोबारी है। जो महुआ दौसा में यह कार्य करता था।

यह भी पढ़ें – काजरी में हिन्दी पखवाड़े का उद्घाटन

उसके पुत्र बालाराम ने अपने एक मित्र पहाड़ ग़ंज प्रथम में रहने वाले नाथूराम को अपने कारोबार में साथ काम करने के लिए रखा हुआ था। साल 2020 मार्च माह में कोविड के चलते कारोबार सुस्त होने के साथ माल की देखरेख नाथूराम ही करता था। जनवरी 20 के बाद से ही नाथु राम और उसके एक अन्य साथी सुरासनी निवासी तेजसिंह राजपुरोहित ने मिलकर पुत्र के पास रखी स्कार्पियो गाड़ी के साथ 56 किलो चांदी को लेकर खुर्दबुर्द कर दिया। बाद में यह लोग मुंबई भाग गए। स्कार्पियो गाड़ी खुद परिवादी देवाराम के नाम की है। आरोपियों ने उनकी फर्म की सीलें आदि भी ले ली और उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 56 किलो चांदी की उस वक्त अनुमानित कीमत 8.50 लाख रुपए थी। इन लोगों ने धोखे से स्कार्पियो और 56 किलो चांदी को हड़प कर लिया। बोरानाडा पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज कर अब तफ्तीश आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews