एम्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल के बाद प्रशासन ने की मॉक ड्रिल
- कंट्रोल रूम की सूचना पर पहले पहुंची बासनी पुलिस फिर तमाम अधिकारी
- पार्किंग गेट संख्या 4 में बम की सूचना
जोधपुर(डीडीन्यूज),एम्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल के बाद प्रशासन ने की मॉक ड्रिल।जोधपुर एम्स अस्पताल को बम से उड़ाने की एक धमकी भरा ई मेल तकरीबन दो माह पहले मिला था। जिसके बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई थी। आज फिर एक बार एम्स अस्पताल में डॉक्टर्स की वाहन पार्किंग में गाड़ी के नीचे बम होने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिलने पर प्रशासन हरकत में आया। हालांकि वहां कोई बम बरामद नहीं हुआ मगर बाद में पता लगा लगा कि यह महज मॉक ड्रिल ही थी। तब अधिकारियों की सांस में सांस आई।
एसीपी पश्चिम छवि शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास एम्स अस्पताल में गेट संख्या चार के पास डॉक्टरों की वाहन पार्किंग में एक गाड़ी के नीचे बम पड़ा होने की सूचना पुलिस कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर से बासनी पुलिस को मिली थी। जिस पर बासनी थानाधिकारी नितिन दवे मय जाब्ते के वहां तत्काल पहुंचे और अस्पताल को सुरक्षा घेरे में लिया गया।
इसके बाद एसीपी पश्चिम छवि शर्मा खुद वहां पहुंच गए।बाद में एडीसीपी सिकाउ सुनील के.पंवार और डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज भी वहां पहुंचे। बम होने की जानकारी के साथ ही प्रशासन हरकत में आया और तत्काल बीडीएस टीम,डॉग स्कवॉयड आदि को भी बुलाया गया। बीडीएस टीम ने पार्किंग में खड़े वाहनों की नीचे चैक किया तो कोई बम वहां नहीं मिला। बाद में अधिकारियों को पता लगा कि यह मॉक ड्रिल रखी गई थी। पुलिस के अलावा अस्पताल परिसर में तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई।
दो महिने पहले मिला धमकी भरा ईमेल
बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया तकरीबन दो माह पहले एक धमकीं भरा ईमेल एम्स अस्पताल को लेकर मिला था। जिसमें अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस बारे में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।