पिता से मुटाव के बाद घर से निकल खेत में लगाया फंदा

जोधपुर, शहर के निकट डांगियवास स्थित पालासनी गांव में एक युवक ने अपने ही खेत में खेजड़ी के पेड़ पर फंदा डालकर ईहलीला खत्म कर ली। उसका दो दिन पहले अपने पिता से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था। पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया है।

थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि पालासनी गांव निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र पुत्र कानाराम सरगरा ने अपने खेत में खेजड़ी के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। वह शुक्रवार को पिता से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद घर से निकला था। वह घर नहीं आया तो उसकी तलाश भी की गई। मगर पता नहीं चला। रविवार को किसी राहगीर ने सूचना दी कि खेत में पेड़ पर युवक का शव लटक रहा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। उसकी शादी हो रखी थी मगर गौना होना बाकी था। इस बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews