जोधपुर, शहर के पाल रोड स्थित सुभाष मार्ग संतोषपुरा में रहने वाले एक युवक के हाथ से बाइक सवार दो युवक मोबाइल झपट कर ले गए। घटना के समय वह रोजा खोलने के बाद कचरा डालने के लिए घर से बाहर निकला था। पुलिस अब बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
देवनगर पुलिस ने बताया कि संतोषपुरा सुभाष मार्ग पाल रोड निवासी मोहम्मद असलम आबिद पुत्र मोहर खां की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रविवार की देर शाम वह रोजा खोलने के बाद कचरा डालने के लिए नजदीक में आईटीआई एकेडमी के सामने गया था। तब वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इस बीच एक बाइक पर दो बदमाश आए और हाथ से उसका मोबाइल झपट कर ले गए। पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।