शादी डॉटकाम पर लड़की से पहचान के बाद युवक ने किया दुष्कर्म
- अब शादी करने से मुकरा
- पीड़िता का कराया मेडिकल
जोधपुर,जिला पूर्व के बनाड़ थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। युवक और युवती की पहचान शादी डॉटकाम पर हुई थी। बाद में दोस्ती के बाद युवक उसे बनाड़ स्थित एक गेस्ट हाउस पर लेकर आया और दुष्कर्म किया। अब युवक ने शादी से इंकार कर दिया। इस बारे में पीडि़ता की तरफ से बुधवार को रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने पीडि़ता का आज मेडिकल करवा तफ्तीश आरंभ की है।
ये भी पढ़ें- पीहर जाकर बैठी लुटेरी दुल्हन गहने रुपए हड़पे
पुलिस ने बताया कि नागौर की एक युवती ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी शादी डॉटकाम पर एक युवक से पहचान हो गई थी। बाद में दोस्ती होने पर उसे शादी का झांसा देकर नागौर से जोधपुर लेकर आया। यहां बनाड़ स्थित एक रेस्टोरेंट गेस्ट हाउस पर लेकर गया, जहां दुष्कर्म किया। आरोपी ने अब शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की तरफ से कल इस बारे में मामला दर्ज करवाया गया। उसका मेडिकल करवाया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है। युवक भी सजातीय बताया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews