Doordrishti News Logo

स्काउट गाइड जिला रैली में साहसिक प्रदर्शन
‌‌
रोमांचक भरे एडवेंचर एवं पाक-कला में निपुणता को परखा

जोधपुर(डीडीन्यूज),स्काउट गाइड जिला रैली में साहसिक प्रदर्शन।जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में प्रातः कालीन ध्वज सजा कर मार्च पास्ट प्रदर्शन हुआ। बैंड वादन प्रस्तुतीकरण मॉडल स्कूल फलोदी द्वारा किया गया। इसके पश्चात साहसिक गतिविधियों के तहत मंकी ब्रिज रिंग थ्रो,चिमनी ब्रिज, चम्मच रेस,बैलेंसिंग पोल,बोरी रेस,पायनियरिंग,पिरामिड निर्माण, ऑब्सटेकल जंप,मलखंब जैसी परंपरागत गतिविधियां का प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें – नव संवत्सर पर होंगे भव्य आयोजन

स्काउट गाइड द्वारा नारे लिखित शक्ति हाथों में लिए आमजन को जागृत करने को नगर भ्रमण रैली निकाली। जिले भर से 441 संभागी सहभागिता कर रहे हैं। इनका उद्घाटन चौपासनी शिक्षा संस्थान सचिव छोटू सिंह भाटी एवं हनवंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नीना कंवर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जयदेव सिंह राठौड़,प्रकाश कंवर सहित कई वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी उपस्थित थे।

राजेंद्र सिंह गहलोत रोवर लीडर ने प्रदर्शित पुराने अभिलेख पुराने सिक्के एवं विभिन्न प्रकार के आइटम प्रस्तुत किए और संभागियों ने उनके हस्त निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी लगाई। रेंजर लीडर्स ने सूर्य नगरी के ऐतिहासिक महत्व की धरोहर के रूप में मेहरानगढ़, मंडोर उद्यान, उम्मेद भवन,जसवंत थड़ा व शहर के भीतर पौराणिक जलाशयों का अवलोकन किया और इन पर रिपोर्ट तैयार किया।

गाइड सीओ रेंजर लीडर शिविर प्रभारी निशु कंवर ने बताया कि लीडर ट्रेनर शकुंतला पांडे,किशोर देवी,नादिरा और विनीता के नेतृत्व में राज्य के 14 जिलों से आए विभिन्न विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों की रेंजर लीडर्स सनसिटी की स्थापत्य कला को देखकर अभिभूत हुए। फ्लैग होस्टिंग कार्यक्रमों का समन्वयन सीओ स्काउट छतर सिंह पीडीयार ने किया तथा क्वार्टर मास्टर परसराम पटेल,सत्यनारायण पटेल ने टेंट लेआउट,हट सज्जा,पाक कला परीक्षण किया।

Related posts: