त्रिवर्षीय विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के प्रवेशपत्र 17 जुलाई को सांय 5 बजे तक होंगे जारी
विधि संकाय एवं कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में परीक्षा रविवार 20 जुलाई को
जोधपुर(डीडीन्यूज),त्रिवर्षीय विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के प्रवेशपत्र 17 जुलाई को सांय 5 बजे तक होंगे जारी। जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय के विधि संकाय के त्रिवर्षीय विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के प्रवेशपत्र 17 जुलाई को सांय 5 बजे तक जारी किए जाएंगे।
इसे भी पढ़िए – बदमाशों ने पिता-पुत्री के रिश्ते को किया बदनाम,बीस लाख मांगे
विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो.सुनील आसोपा ने बताया कि सत्र 2025- 2026 में विधि संकाय के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश हेतु परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
परीक्षा को-ऑर्डिनेटर डॉ.विनोद कुमार बागोरिया ने बताया कि प्रवेश परीक्षा दो केंद्रों पर आयोजित होगी।
1080 विद्यार्थी कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में परीक्षा देगे, विधि संकाय में 460 विद्यार्थियों की व्यवस्था होगी,कुल 1540 अभ्यर्थी परीक्षा देगे। परीक्षा समय प्रातः 11 से 1 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों हेतु रिपोर्टिंग समय प्रातः 09:30 बजे रहेगा। प्रातः 10:30 परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वारा बंद कर दिए जाएगें। सभी परीक्षार्थियों को प्रातः 10:45 तक परीक्षा कक्ष में अपनी आंवटित सीट ग्रहण कर लेनी है। प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं परीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की बेबसाईट jnvuiums.in पर उपलब्ध है।