आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
जोधपुर, आईटीआई में रिक्त रही सीटों पर संस्थान स्तर पर अॅाफ लाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
संस्थान के प्रधानाचार्य आईआर गेंवा ने बताया कि कारपेन्टर, ड्रेस मेकिंग, वेल्डर, वायरमैन, सीएचएनएम, कोपा, ड्राफ्टस मैनेकिकल, फिल्टर, आईसीटीएसएम, इन्स्ट्रूमेन्ट मेकेनिक, मशीनिष्ट, एमएमवी, स्टोनोग्राफी हिन्दी, स्टोनोग्राफी अंग्रेजी, टर्नर, प्लम्बर एवं पीपीओ व्यवसायों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यार्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अॅान लाईन आवेदन फार्म भर कर आवेदन का प्रिन्ट मय दस्तावेज 29 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक संस्थान में जमा करवा सकते हैं। समस्त श्रेणी के योग्य आवेदकों को 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से प्रवेश दिए जाएंगे। इस प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले सभी आवेदकों को नए सिरे से आवेदन करना होगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews