जोधपुर, क्रिकेट की प्रतिभाओं को आगे लाने और सामाजिक स्तर पर आपसी एकता को और मजबूत करने के उद्देश्य से आदि गौड़ ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आदि गौड़ ब्राह्मण क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 में भगवान परशुराम चैलेंज कप का आगाज मंगलवार को जोधपुर के न्यू रेलवे स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें शिरकत कर रही हैं। मैच 7 फरवरी तक लगातार खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का विधिवत रूप से आगाज नगर निगम की पार्षद लहरा देवी ने किया। राजस्थान की पारंपरिक परिधान में जब पार्षद लहरा देवी ने अपने हाथ में बल्ला लहरा कर प्रतियोगिता का आगाज किया तो दृश्य देखने लायक था। क्योंकि कार्यक्रम की शुरुआत में बैटिंग और बॉलिंग दोनों महिलाओं ने राजस्थानी परिधान में की। इस दौरान समाजसेवी विजय राज गौड़ व कैलाश गौड़ विशेष रूप से मौजूद थे। प्रारंभ में क्रिकेट टीमों से अतिथियों का परिचय कराया गया। उसके बाद टॉस करने के साथ ही प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। पिछले कई सालों से हो रहे इस आयोजन के चलते इन्ही टीमों से निकले खिलाड़ी रणजी में भी चयनित किए गए हैं और ईरानी ट्रॉफी में चयनित हुए हैं।