जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे की अपर महाप्रबंधक अरुणा सिंह ने जोधपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लगाए गए हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर (एचएबीडी) का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक पुष्कर सिंगला, एनके शर्मा व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीना साथ थे। वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर मीना ने ट्रेनों में हॉट एक्सल हो जाने पर उसकी पहचान करते हुए जानकारी देने वाले एचएबीडी की कार्यप्रणाली से अपर महाप्रबंधक को अवगत कराया और जोधपुर रेल मंडल पर इस उपकरण द्वारा अब तक पकड़े गए हॉट एक्सल केस की जानकारी दी। जोधपुर रेल मंडल पर फ रवरी 2020 में पहला उपकरण स्थापित किया गया तथा दूसरा उपकरण नवंबर 2020 में मारवाड़ छापरी स्टेशन पर लगाया गया। अपर महाप्रबंधक सिंह ने इसको स्व प्रबंधन तरीके से सुरक्षित करने के निर्देश दिए व उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।