आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का वार्षिक उत्सव सम्पन्न। आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी,लाल सागर में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा अनुशासन,खेल कौशल एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शानदार प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने अकादमी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी युवाओं को खेल एवं रक्षा क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार कर रही है।

चौपासनी रोड व राम नगर चौराहे पर हाई मास्क लाइटों का लोकार्पण

इस अवसर पर वीरेन्द्रसिंह जेतावत, कुलपति कृषि विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ डॉ.निर्मल गहलोत, एमपी सिंह भाटी,अर्जुन सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

कार्यक्रम में अकादमी के विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अकादमी के निदेशक रुपेन्द्र सिंह उदावत के नेतृत्व में आयोजित इस वार्षिक उत्सव को सफल बनाने में जितेन्द्र सिंह भाटी, महताब सिंह भाटी, करण सिंह,कुलदीप प्रजापत, किशन कुमार एवं बाबू लाल गहलोत सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। अंत में अकादमी परिवार की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Related posts: