शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई,126 वाहन चालकों के काटे चालान

जोधपुर,शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई,126 वाहन चालकों के काटे चालान। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देश पर पूर्व व पश्चिम जिले के समस्त थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की पहचान,शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें – डॉ.प्रतिभा सिंह ने संभाला जोधपुर संभागीय आयुक्त का कार्यभार

कमिश्नरेट के पूर्व,पश्चिम,सेंट्रल, बोरानाडा,मंडोर,प्रतापनगर सहित अन्य एसीपी की देखरेख में सर्कल के समस्त थाना प्रभारी से लेकर हैड कांस्टेबल तक कुल 234 अनुसंधान अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 968 संदिग्ध लोगों का राजकोप से फोटो मिलान किया। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 126 चालकों पर 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई की गई। क्षेत्र में संदिग्ध की पहचान करने के लिए 968 लोगों के राजकोप ऐप से फोटो मिलान हुआ। 714 लोगों का पर्चा बी भरने के साथ 274 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर कार्रवाई की गई।