मंडोर मंडी में डुप्लीकेट माल पर कार्रवाई
जोधपुर,मंडोर मंडी में डुप्लीकेट माल पर कार्रवाई। मंडोर कृषि मंडी में कई जगहों पर चोरी छिपे नामी कंपनियां के नाम से मिलता-जुलता ब्रांड भी बचा जा रहा है। इसी को लेकर मिली एक शिकायत के आधार पर आज पुलिस की टीम ने मंडोर मंडी में कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ें – सब जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप 28 से 30 दिसम्बर तक तक चूरू में होगी
यहां पर एक दुकान पर एक ब्रांड के नाम से बिक रहे तेल और अन्य खाद्य पदार्थों को लेकर जांच की। बताया गया है कि एक कंपनी की ओर से अपने नाम से नकली उत्पाद बेचे जाने और कॉपीराइट एक्ट को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसी के आधार पर पुलिस की टीम मंडोर मंडी में पहुंची। पुलिस ने कंपनी के नाम से नकली माल बनाकर बेचने की शिकायत को लेकर जांच की।