अवैध खनन के विरूद्व कार्यवाही, जेसीबी व डम्पर जब्त

जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस ने खनन माफियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कापरडा थाना में अवैध रूप बजरी खनन करने वाले जेसीबी व डम्पर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया खनन माफियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान थाना कापरड़ा में अवैध रूप बजरी खनन करने पर जेसीबी व डम्पर के साथ एक आरोपी दिनेश को गिरफ्तार किया गया है।

action-against-illegal-mining-jcb-and-dumper-seized

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सभी अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनिल के पंवार एवं वृताधिकारी वृत बिलाड़ा भुपेन्द्रसिंह शेखावत के निर्देशन में थानाधिकारी कापरड़ा बलदेवराम उनि. द्वारा टीम का गठन कर जोजरी नदी में अवैध बजरी खनन के सम्बन्ध में आसूचना व डाटाबैस तैयार किया गयव। 5 अक्टूबर को कापरडा थाना में सूचना मिली कि गांव बेनण की सरहद में जोजरी नदी में अवैध बजरी खनन हो रहा है। सूचना पर तुरन्त कार्रवाई के लिए कारपड़ा थाने की टीम मौके पर पहुंची और अवैध बजरी खनन करते हुए दिनेश को गिरफ्तार किया तथा अवैध बजरी खनन के कार्य काम में ली जा रही जेसीबी व बजरी से भरे डम्पर को जब्त किया। डम्पर चालक नाथुराम जाट निवासी बेनण पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। आरोपी दिनेश जाट व नाथुराम जाट के विरूद्व पुलिस थाना कापरड़ा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews