जोधपुर, जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा करवड़ के खसरा संख्या 425, 425/1, 425/2 में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग्स को ध्वस्त कर हटाया गया। भूमाफिया द्वारा इस प्रकार से होल्डिंग्स लगाकर आमजन को गुमराह करते हुए अवैध रूप से भूखंड विक्रय किए जा रहे हैं।
जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के सख्त निर्देशों को देखते हुए अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ मुहिम शुरू करते हुए चारों जोन के उपायुक्त द्वारा अवैध कॉलोनियों पर सख्त एवं निषेधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने करवड़ के खसरा संख्या 425, 425/1, 425/2 का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उक्त खसरों में लगभग 50 बीघा पर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी के भूखंड काटकर मुरड रोड बनी हुई पाई गई। मौके पर उपायुक्त कंचन राठौड़ के निर्देशन में उक्त अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत रूप से लगे हुए विभिन्न छोटे व बड़े होल्डिंग्स को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया। उपस्थितजन को सख्त हिदायत दी गई प्राधिकरण के बिना सक्षम स्वीकृति तथा बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए किसी प्रकार की अवैध कॉलोनी का निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। इसी प्रकार उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ के निर्देशानुसार ग्राम घड़ाव का खसरा संख्या 66 का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण करते हुए उक्त खसरे पर किए गए अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही करते हुए अतिकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई की जेडीए की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को स्वयं हटा लेवें अन्यथा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ के साथ तहसीलदार मोहित आशिया, प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, अमर सिंह रतनू, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, महेंद्र भार्गव, कनिष्ठ अभियंता अतुल परिहार, पटवारी प्रहलाद सिंह मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद था।