Doordrishti News Logo

तेजाब से भरा टैंकर पलटा, जनहानि नहीं,तेजाब से फैली दुर्गंध,आंखों में जलन

जोधपुर,शहर के निकटवर्ती बोरानाडा स्थित पेप्सी चौराहा के पास में रविवार की अलसुबह एक तेजाब से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर में करीब 30 हजार लीटर तेजाब था। तेजाब सडक़ पर फैलने से धुंआ उठा और पूरे एरिया में गंध फैल गई। सूचना पर बोरानाडा फायर ब्रिगेड से दो दमकलें मौके पर पहुंची और पानी डाल कर धुंआ कंट्रोल किया। हालांकि अल सुबह हुए इस हादसे में गऩीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

दमकल सूत्रों ने बताया कि बोरानाडा के पेप्सी चौराहे के पास सुबह 5.30 बजे बाड़मेर की ओर से आ रहे तेजाब से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर चालक चौराहे से टैंकर को मोड़ रहा था अचानक संतुलन बिगड़ा और टैंकर पलट गया। मौके से चालक सुरक्षित निकल गया। पलटते ही टैंकर का ढक्कन खुल गया और तेजाब सडक़ पर फैल गया। जिससे क्षेत्र में इतना धुंआ फैल गया। एक बार कुछ नजर नहीं आया। मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। क्षेत्र में दहशत फैल गई। बोरानाडा से पाल रोड तक तेजाब की बदबू फैल गई।

लोगों की आंखों में हुई जलन

लोगों की आंखों में जलन होने लगी। दमकल प्रभारी हेमराज ने बताया कि बोरानाडा फायर स्टेशन से दो दमकलें मौके पर पहुंची और एक घंटे तक पानी डालने के बाद धुंआ व बदबू बंद हुई। तेजाब गिरने से इतना धुंआ हो गया कि नजदीक पहुंच कर पानी डालना भी मुश्किल हो गया। गऩीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दोपहर तक बाद में टैंकर को सीधा करवाया जा सका।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-