कांटे के मुकाबले में अचीवर्स डीबी रियल्टी ने रजनीगंधा अचीवर्स को डेढ़ गोल के अन्तर से हराया

  • राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप
  • डीबी रियल्टी टीम से खेल रहे खेलमंत्री अशोक चांदना ने किए दो गोल
  • एक-दूसरे के विरुद्ध टीमों में खेल रहे अली बन्धुओं ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन

जोधपुर, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में शुक्रवार को मेहरानगढ़ बैण्ड की सुमधुर सुर लहरियों के साथ राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (10 गोल) टूर्नामेंट शुरु हुआ। पहले दिन दोपहर 3 बजे अचीवर्स डीबी रियल्टी व रजनीगंधा अचीवर्स टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया जिसमें अचीवर्स डीबी रियल्टी टीम ने विपक्षी टीम को सात के मुकाबले साढ़े आठ गोल कर डेढ़ गोल के अन्तर से मात देकर जीत दर्ज की। डीबी रियल्टी टीम को आधे गोल की शुरुआती बढ़त मिली थी। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह मैदान में उपस्थित थे। विक्रम राठौड़ ने मैच की शुरुआत में गेंद फेंककर खेल शुरु करवाया।

राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने किए दो गोल

अचीवर्स डीबी रियल्टी टीम से खेल रहे राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी मैदान में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। चांदना ने पहले चक्कर में मैच की शुरूआत होते ही विपक्षी टीम के विरुद्ध पहला गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। उन्होंने दूसरा गोल तीसरे चक्कर में किया।

कांटे के मुकाबले में अचीवर्स डीबी रियल्टी ने रजनीगंधा अचीवर्स को डेढ़ गोल के अन्तर से हराया

जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट,जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि इस मैच में सैय्यद शमशेर अली व सैय्यद बशीर अली दोनों भाई हैं, ने एक-दूसरे के विरुद्ध विपक्षी टीमों से खेला। दोनों ही भाइयों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अन्तिम समय तक मैच को काफी रोमांचक बनाए रखा। शमशेर ने मैच के दौरान कुल पांच गोल जबकि बशीर ने चार गोल किए। अचीवर्स डीबी रियल्टी टीम की ओर से खेलते हुए टीम के चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने पहले व चौथे चक्कर में दो-दो गोल व तीसरे चक्कर में एक गोल किया।

खेलमंत्री अशोक चांदना ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। मुकाबले में रजनीगंधा अचीवर्स टीम की ओर से खेलते हुए टीम के तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद बशीर अली ने पहले चक्कर में दो गोल व तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। पांच हैण्डीकेप के विदेशी खिलाड़ी जरार्डो मेजिनी ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व एलन शाॅन मिचेल ने दूसरे चक्कर में एक गोल किया। मैच के अम्पायर उदय कलान व कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (सेनि) थे जबकि रैफरी सिमरनसिंह शेरगिल व मैच की कांमेन्ट्री सिद्धार्थसिंह रोहिट व अविजितसिंह रोहिट ने संयुक्त रूप से की।

शनिवार को दोपहर 3 बजे होगा टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच

शनिवार 18 दिसम्बर राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (10 गोल) टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच जोधपुर व पोलो फैक्ट्री 61 कैवेलरी के बीच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews