फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार।शहर की राजीव गांधी नगर पुलिस ने दो दिन पहले दर्ज हुए आईटी एक्ट के प्रकरण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील मैसेज किए और धमकाया था।

यहां पढ़िए पूरा मामला क्या था- लारेंस का गुर्गा बनकर ज्वैलरी कारोबारी महिला को धमकी,50 लाख मांगे

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि दो दिन पहले थाने में एक युवक की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि उसकी बहन की इंस्टाग्राम आईडी से फोटो आदि चुराने के बाद एक युवक ने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज करने के साथ धमकी दी थी। थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि मामला दर्ज कर अब आरोपी बालोतरा जिले के पचपदरा थानान्तर्गत भाकरसर निवासी शरादीन पुत्र जानू खान को गिरफ्तार किया गया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews