Doordrishti News Logo

जोधपुर, प्रतापनगर पुलिस ने सब्जी की दुकान में गल्ले से रूपए चुराने के आरोप में ढब्बू कॉलोनी निवासी लखन को गिरफ्तार किया। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। इस बारे में सब्जी की दुकान चलाने वाले भियाड़ बाड़मेर निवासी सांगाराम पुत्र मालाराम जाट की तरफ से प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी गई थी। उसकी दुकान के गल्ले से 14 सौ रूपए चोरी हुए थे।