सरकारी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी का आरोप

जोधपुर,सरकारी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी का आरोप।सरकारी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करके पानी चोरी करने का मुकदमा ठेकेदार ने करवड थाने में 31 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें – जोधपुर के सुमेर बेनीवाल ने नेपाल में जीता गोल्ड मेडल

करवड़ पुलिस के अनुसार शिकारगढ क्षेत्र में रहने वाले पेशे से ठेकेदार राकेश पुत्र जयकिशन गोदारा ने पुलिस को बताया कि 30 मई को गांव केलावाकलां से निकली मथानिया,ओसियां-बावड़ी,भोपाल गढ़ पेयजल पानी की सरकारी पाइप लाइन को तोड़ कर के लावा निवासी बींजारम चौधरी और उसके कई परिचितों ने पानी की चोरी की है। पुलिस ने अब दर्ज प्रकरण में तफ्तीश आरंभ की है।