Doordrishti News Logo

जोधपुर, भारतीय स्टेट बैंक शाखा कचहरी में लगे एक केशियर पर रूपए चुराने का आरोप लगा है। उस पर सौ और दो सौ रूपयों की गड्डी पार किए जाने का अंदेशा जताते हुए मैनेजर ने उदयमंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि एसबीआई कचहरी परिसर के मैनेजर उमेश कुमार मेहता यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बैंक की स्केव शाखा से नकदी का एसबीआई और दूसरी बैंकों को रूपए का लेन देन होता है। जिसका ऑन लाइन ट्रांजेक्शन भी होता है। इसी शाखा में नगदी कम मिलने पर जांच की गई। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इस पर एक बैंक कर्मी के रूपए लेते नजर आने पर अब मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि सौ रूपयों की 4 गड्डियां और दो रूपए की एक गड्डी को पार किया है। फिलहाल उदयमंदिर पुलिस की तरफ से पड़ताल की जा रही है।