मोबाइल चुराने का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर, शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने मोबाइल चुराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर मोबाइल को जब्त किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि अपना नगर आदर्श साफा चौहाबो निवासी शक्तिसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की तरफ से गत 29 जून को मामला दर्ज करवाया गया था। उसके घर से अज्ञात शख्स मोबाइल चुरा ले गया। इस पर एएसआई रावलराम, कांस्टेबल दिनेश एवं प्रकाश की टीम का गठन कर सोमवार को आरोपी मूल: झालावाड़ के गंगधार हाल राजीव गांधी कॉलोनी स्थित जाट समाज के नोहरे के पास में रहने वाले बन्नेसिंह पुत्र मानसिंह को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews