Doordrishti News Logo

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप।निकटवर्ती मथानिया के भैसेर चावंडियाली गांव में एक व्यक्ति से मारपीट कर दो लाख रुपए छीन कर ले जाने का प्रकरण पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस ने अब नामजद आरोपी के खिलाफ जांच आरंभ की है।

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में भैसेर चावंडियाली निवासी नरपतराम पुत्र प्रेमाराम जाट ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर को गांव में ही राणा राम और उसके साथ आए अन्य ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसके पास रखे दो लाख रुपए छीन कर ले गए।