जानलेवा हमला कर नकदी छीनने का आरोप
जोधपुर(डीडीन्यूज),जानलेवा हमला कर नकदी छीनने का आरोप।आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर जानलेवा हमला कर घायल करने का मुकदमा घायल के भाई ने राजीव गांधी नगर थाने में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया।
सिटी बस की टक्कर से स्कूली छात्रा घायल
थाने में दी रिपोर्ट में चाखू थाना के घंटियाली निवासी यार मोहम्मद पुत्र फकरुदीन ने पुलिस को बताया कि गत 31 अगस्त की रात्रि के समय 12 मील पेट्रोल पंप के पास केरू क्षेत्र में उसके भाई गन्नी खां पर लोहावट के मोरिया मुंजारसर निवासी आमदीन और आलमदीन पुत्र बच्चू खां,यासीन पुत्र नेकू खां और उसके तीन चार साथियों ने एकराय होकर लाठी,सरिए,टी पाइप से ताबड़ तोड़ जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया और जेब में रखी 30 हजार रुपए की नकदी छीन ले गए।