घर के बाहर खड़े टैंपो को आग लगाने का आरोप

जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित बाबा रामदेव कॉलोनी में आधी रात को घर के बाहर खड़े एक टैंपो को आग लगा दी गई। टैंपो मालिक ने गली के एक शख्स पर इसका संदेह जताते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस फिलहाल इसमें जांच कर रही है।

सूरसागर पुलिस ने बताया कि बाबा रामेदव कॉलोनी निवासी विजयराज पुत्र पृथीराज राव की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह टैंपो चलाता है। 15 मई की रात को उसका टैंपो घर के बाहर खड़ा था। तब किसी शख्स ने उसमें आग लगा दी। जिससे टैंपो को नुकसान पहुंचा। इसमें उसने क्षेत्रवासी एक व्यक्ति के खिलाफ संदेह जताया है। पुलिस तस्दीक कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews