घर में घुसकर महिला को परेशान करने और छेड़छाड़ का आरोप
जोधपुर, शहर के महामंदिर इलाके में एक महिला को घर में घुसकर मारपीट करने, परेशान करने और छेड़छाड़ किए जाने का मामला दर्ज हुआ है। पीडि़ता की तरफ से नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। घटना में पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। महामंदिर पुलिस ने बताया मदेरणा कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि नजदीक ही रहने वाला एक शख्स उसके घर में घुसा और मारपीट की। वह आए दिन झगड़ा करने के साथ परेशान व छेड़छाड़ करता है। पुलिस ने घटना में लज्जाभंग में केस दर्ज किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews