माली संस्थान कार्यालय के तोले तोड़ चुनाव सामग्री चुराने का आरोप
जोधपुर(डीडीन्यूज),माली संस्थान कार्यालय के तोले तोड़ चुनाव सामग्री चुराने का आरोप।शहर के नागौरी गेट स्थित माली संस्थान में कार्यालय के ताले तोडक़र वहां से जरूरी दस्तावेज एवं चुनाव सामग्री चुराने का प्रकरण नागौरी गेट थाने में दर्ज कराया गया। कुछ लोगों को नामजद किया गया है।
ट्रक चालक और महिला ने फंदा लगाकर दी जान
नागौरी गेट थाना पुलिस ने बताया कि जूनी बागर निवासी बाबूलाल पुत्र भगवानराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि प्रदीप परिहार,रतन गहलोत आदि ने मिलकर रामबाग स्थित माली संस्थान कार्यालय के ताले कटर से काटने के बाद वहां से चुनाव सामग्री के साथ जरूरी दस्तावेेजों को चुरा लिया। नागौरी गेट पुलिस ने नामजद के खिलाफ अब जांच आरंभ की है।