आफिस,दुकान और रास्ता रोककर मारपीट करने और धमकिया देने का आरोप
जोधपुर,आफिस,दुकान और रास्ता रोककर मारपीट करने व धमकिया देने का आरोप। आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर और आफिस दुकान में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकिया देने और मारपीट के मुकदमे संबंधित थाने में दर्ज कराये गये।
यह भी पढ़ें – शारदीय नवरात्र आरंभ,घरघर हुई घट स्थापना
बनाड़़ थाने में दी रिपोर्ट में होटल व्यवसायी जीया बेरी बालेसर हाल बजरंग स्वीट एण्ड रोस्टोरेंट बनाड़ निवासी अर्जुनराम पुत्र गोकुलराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि 2 अक्टूबर की रात्रि के समय सुखदेव जाखड़ ने उसकी दुकान पर आकर स्टाफ के साथ मारपीट की और दुकान के काउंटर का कांच फोडऩे के साथ रुपये की मांग की और नहीं देने पर एलानिया धमयिा दी।
बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में खोखरिया निवासी अजय चौधरी पुत्र मधाराम चौधरी ने पुलिस को बताया कि रमेश चौधरी वगैरा ने उसके आफिस में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
दूसरे पक्ष की ओर से दी रिपोर्ट में खोखरिया निवासी रमेश पुत्र चेना राम जाट ने पुलिस को बताया कि अजय चौधरी वगैरा ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उधार दिये गये रुपये वापिस नहीं देखर उसके साथ धोखाधड़ी की।
उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया कुड़ी भगतासनी हाल किरायेदार लोहार कालोनी पावटा निवासी वैभव तिवारी पुत्र जितेन्द्र तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह मिर्धा सर्कल पर गया था जहां पर सुमनेरसिंह वगैरा ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की।
महिला से छेडख़ानी
मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में एक महिला ने बताया कि 2 अक्टूबर की सुबह के समय वह मंडोर गार्डन क्षेत्र में आयी थी जहां पर आरोपी ने उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ की ओर विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।