स्कूल से 12.50 लाख चुराने का अभियुक्त गिरफ्तार

एक आरोपी पहले ही हो चुका गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।स्कूल से 12.50 लाख चुराने का अभियुक्त गिरफ्तार। शहर की प्रतापनगर पुलिस ने नकबजनी के प्रकरण में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। नकबजनों ने एक स्कूल से 12.50 लाख की नगदी और आभूषण चुराए थे।

इसे भी पढ़ें – शनिवार अर्धरात्रि तेज रफ्तार कार पलटी बैंक कर्मचारी की मौत

एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि थाना स्तर पर टॉप 10 में वाछिंत अभियुक्त गजानंद कॉलोनी सूंथला निवासी मुकन सिंह सोंलकी उर्फ मुकेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से सोने के आभूषण बोर व कान की टोटियॉ व 23,000 रुपए बरामद किए गए। इससे पहले विक्रम राव व विक्रम उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया था।

यह है मामला 
गत 18 जनवरी को महावीर जैन गुरूओं का तालाब निवासी कानाराम पुत्र जयरूपराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। उनकी हुडको कॉलोनी पानी की टंकी के पास स्थित चौधरी जमना देवी सीनियर सैकण्डरी स्कूल कमला नेहरू नगर से 17 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल की खिडक़ी की जाली तोडक़र अन्दर घुसकर ऑफिस की अलमारी का लॉक तोड़ कर 12 लाख 50 हजार रुपए व 2 तोले सोने के आभूषण चुराकर ले गए थे। पुलिस की टीम में एएसआई भजनीराम, हैडकांस्टेबल पूराराम, कांस्टेबल श्यामलाल,राजेश आदि शामिल थे।