बीयर पिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
फोटो-वीडियो बनाकर दी धमकी
जोधपुर(डीडीन्यूज),बीयर पिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार। कमिश्नरेट की लूणी पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने पीड़िता को बीयर पिलाकर नशे की हालत में दुष्कर्म किया था।
थानाधिकारी हनवन्तसिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने नाबालिग भतीजी के दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि उसकी नाबालिग भतीजी गत 11 जुलाई को दोपहर में सहेली से मिलने का कहकर घर से निकली थी। वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश की तो रात एक बजे वह रोती हुई मिली।
उसने बताया कि सतलाना गांव निवासी सुरेन्द्र उर्फ शेराराम पुत्र पप्पाराम उसे बहला फुसला कर घुमाने ले जाने का बोलकर बाइक पर लेकर गया। रास्ते में शराब की दुकान से बीयर की बोतल खरीदी और सुनसान जगह पर उसे जबरदस्ती बीयर पिलाई और खुद पी। इसके बाद जोधपुर रेलवे स्टेशन के सामने होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। साथ ही मोबाइल से फोटो- वीडियो बनाकर किसी को नहीं बताने की धमकी दी।
दो और अभियुक्त गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त बोलेरो जब्त अब तक सात लोग गिरफ्तार
देर रात आरोपी उसे वापस छोडक़र भाग गया। अभियुक्त सुरेन्द्र ने उसकी पायजेब व कान में पहने सोने के लूंग उतरवा कर अपने पास रख लिए। पुलिस ने पोक्सो में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। अब आरोपी पकड़ में आया है।