जोधपुर : भूल से चूहे मारने की दवा खाई, अस्पताल में मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),भूल से चूहे मारने की दवा खाई, अस्पताल में मौत। शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में शेरे राजस्थान कॉलोनी में एक महिला ने अपने घर में भूलवश चूहे मारने की दवा खा ली। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पति की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
जोधपुर : ऊंटों से भरा ट्रक पकड़ा 16 ऊंटों को ऊंटशाला भिजवाया
प्रताप नगर सदर पुलिस ने बताया कि शेरे राजस्थान कॉलोनी निवासी 45 साल की गुड्डी पत्नी रमेश ने अपने घर में भूल से चूहे मारने की दवा खा ली थी। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पति रमेश ने इस बारे में मर्ग में रिपोर्ट दी। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है।